![]() |
Charmsukh Jaane Anjane Mein 2 Photo |
नमस्कार दोस्तों ,आज हम बात करेंगे ullu की नई वेब सीरीज के बारे में। Ullu OTT platform हैं , जहाँ पर प्रतिदिन नई वेब सीरीज रिलीज़ की जाती हैं। ullu ने charmsukh नाम से एक वेब सीरीज रिलीज़ की थी , जिसको लोगो ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। जिसके बाद में Ullu ने Charmsukh के काम से काम सात -आठ सीजन रिलीज़ कर दिए हैं। Ullu ने अभी Charmsukh के नए सीजन जिसका नाम 'Jane Anjane Mein 02' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया हैं। आज हम इस वेब सीरीज की कहानी , कास्ट और रिलीज़ कब और कहाँ पर की जाएगी के बारे में बातें करेंगे।
कास्ट Charmsukh Jane Anjane Mein 02
वेब सीरीज का नाम
- Charmsukh Jane Anjane Mein 02
हीरो और हीरोइन
- Jannie Jazz
- Ajay
- Rajkumar
प्रकार
- Drama , Adult , Romance
कहाँ पर होगी रिलीज़
- Ullu Originals
भाषा
- हिंदी
कहानी
वेब सीरीज की कहानी एक गाँव की होती हैं। गाँव के एक परिवार की कहानी दिखाई दी गई हैं। जिसके में साँस , ससुर , बेटा , बहू होते हैं। जो बेटा होता हैं, वो गांव से दूर शहर में नौकरी कर रहा होता हैं। जिसके कारण उसकी पत्नी को अपनी रातें अकेली को बितानी पड़ती हैं। एक पत्नी अपने पति के बिना कैसे ज़ी पाती हैं , यह बात तो सिर्फ एक औऱत ही समझ सकती हैं। उसकी पत्नी का अकेलापन बहुत ज़्यादा बढ़ जाता हैं। वो अपने आप पर काबू नहीं रख पाती हैं।
अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वो अपने ससुर के साथ अपनी रातें रगीन करने लग जाती हैं। इस वेब सीरीज में ससुर और बहु के नाजायज सम्बंद को दिखाया गया हैं। अपने ससुर के साथ राते बिताने के बाद वो अपने पति के साथ मज़े नहीं करना चाहती हैं। जिसके कारण उसके पति को कुछ गड़बड़ लगती हैं। यह बात तो पता नहीं की उसके बेटे को अपनी बहु और अपनी बाप के नाजायज संबंद के बारे में पता चलेगा या नहीं यह तो सीरीज को देखने के बाद में ही पता चलने वाला हैं।
बिछड़े प्यार की शुरू होगी फिर से मुलाक़ात ,तरीका होगा अलग पर जोशीला होगा अंदाज, लोट आई हैं ससुर और बहु की मज़ेदार कहानी चरमसुख ' जाने अनजाने में ' का मज़ा ले।
कब और कहाँ होगी रिलीज़
Charmsukh 'Jaane Anjane Mein 02' को 06 नवंबर 2020 को रिलीज़ किया जाएगा। जिसको उल्लू रिलीज़ किया जाएगा। जिसको आप ullu पर देख सकते हैं , सीरीज का मज़ा ले।