![]() |
Paurashpur Webseries Photo |
नमस्कार दोस्तों , आज तक आपने alt balaji और Zee5 की बहुत सारी मूवीज और वेब सीरीज देख रखी होगी।परन्तु हाल ही में alt balaji और zee5 ने एक जबरदस्त वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ किया हैं। Paurashpur नाम की यह वेब सीरीज है। जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। आज हम इस जबरदस्त वेब सीरीज की कहानी के बारे में बात करेंगे और साथ में यह भी बताएंगे की इस वेब सीरीज को कब और कहाँ पर रिलीज़ किया जाएगा।
कास्ट Paurashpur Alt Balaji Web Series
वेब सीरीज का नाम
- Paurashpur
हीरो और हीरोइन
- Shilpa Shinde
- Annu Kapoor
- Milind Soman
- Shaheer Sheikh
प्रकार
- Drama , Erotic , Romance
कहाँ पर होगी रिलीज़
- Alt Balaji
भाषा
- हिंदी
कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी की अगर बात करे तो अब तक शायद ही आपने ऐसी मूवी और वेब सीरीज बॉलीवुड में देखी हो। इस प्रकार की कहानी आपने हॉलीवुड की फिल्मों में आज तक देखने को मिली होगी।
इस वेब सीरीज की कहानी erotic कहानी हैं। जिसमे राजा महाराजाओं और उनकी रानियों को दिखाया गया हैं। इस वेब सीरीज में आप को आज से 100 - 200 साल पहले किस प्रकार राजा महाराजा रहते थे। उन राजा महराजाओं की जीवन शैली को इस वेब सीरीज में दिखाया गया हैं।
उस समय एक राजा बहुत सारी रानियों के साथ शादी कर सकता था, और बहुत सारी महिलाओं और रानियों के साथ सम्भोग कर सकता था। उस समय बड़ी उम्र वाले राजा भी शादी कर लेते थे ,और अपनी रानियों से बच्चे करते रहते ,जिससे उनके शाशन पर उनका ही अधिकार रहे हमेशा।
उस समय लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता था। राजा का बेटा ही राजा बन सकता था। लड़कियों को सभी अधिकार प्राप्त नहीं होते थे। वो सिर्फ घर तक के कार्यो और मर्दों को खुश रखने का काम करती रहती। उस समय महिलाओं को सिर्फ सम्भोग के लिए हे रखा जाता था। इस वेब सीरीज में आप को बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला हैं।
इस वेब सीरीज में आप को हॉट सीन और रोमांस देखने को मिलने वाला हैं। वो भी एक पुराने अंदाज में जिस तरह से राजा महराजा अपनी पत्नियों के साथ रातें बिताने थे ,वो सब कुछ आप को इस वेब सीरीज में देखने को मिलने वाला हैं।
कब और कहाँ पर होगी रिलीज़
Paurashpur वेब सीरीज को 15 दिसंबर 2020 को रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज को Alt Balaji के द्वारा रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज को जरूर देखे तो अपने विचार सभी के साथ व्यक्त जरूर करे की राजा महराजाओं की जीवन शैली किस प्रकार की रहती थी।