![]() |
The Story of My Wife Kooku WebSeries |
नमस्कार दोस्तों ,काफी दिनों से Kooku ने कोई भी वेब सीरीज को रिलीज़ नहीं किया हैं। जिसकी वजह से Kooku के दर्शकों को काफी ज्यादा निराश देखा गया हैं। परन्तु Kooku अपने दर्शकों के लिए लेरक के आया है ,इस बार कुछ अलग।
आज हम Kooku की नई वेब सीरीज के बारे में करेंगे बातें। Kooku की नई वेब सीरीज का नाम The Story of My Wife है। जिसका ट्रेलर Kooku ने रिलीज़ कर दिया हैं। आज हम बात करेंगे इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में और कब और कहा पर की जाएगी वेब सीरीज रिलीज़ यह सभी बातें आज हम करने वाले हैं।
कास्ट The Story Of My Wife
वेब सीरीज का नाम
- The Story Of My Wife
प्रकार
- Drama , Romance
कहाँ पर होगी रिलीज़
- Kooku Ott Platform
भाषा
- हिंदी
कहानी
The Story of My Wife यानी की किसी की पत्नी के नजायज संबंदो को इस वेब सीरीज में दिखाया गया हैं। इस वेब सीरीज में आप को सभी नए चहरे देखने को मिलने वाले हैं। जिस लड़के और लड़कियों को वेब सीरीज में लिया गया हैं , वो सभी नए कलाकार दिखाई दे रहे दे रहे हैं।
वेब सीरीज की कहानी दो ऐसी लड़कियों की होती हैं ,जो अपने पति से न खुश होती हैं। पत्नी पति से ना खुश तभी होती हैं, जब पति ना मर्द होता हैं। जिसके कारण दोनों शादीशुदा लड़किया यह विचार बनती है कि जिस प्रकार से मर्द अपनी खुशियों के लिए पराई औरतों के साथ मज़े कर सकता है। उसी तरह हम महिलाएं भी दूसरे मर्द के साथ वो सभ कुछ कर सकती हैं। जो जो काम औरतों के पति करते रहते हैं।
इस प्रकार से दोनों की दोनों लड़किया दूसरे लड़को को अपने प्यार के जाल में पहले तो फसाती हैं और फिर उनके साथ मज़े करती हैं। वो दोनों लड़किया अपने चौकीदार को भी नहीं छोड़ती हैं। यह सभ कुछ इस वेब सीरीज में आप को देखने को मिलने वाला हैं। बाकी की कहानी आप को वेब सीरीज को देखने के बाद में पता चला ही जाएगी। इस वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें और वेब सीरीज में जो कुछ दिखाया गया हैं। उसको समझे की आख़िरकार kooku ने यह वेब सीरीज किस लिए बनाई हैं।
कब और कहाँ होगी रिलीज़
The Story Of My Wife को 20 नवंबर 2020 को रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज को Kooku App के द्वारा रिलीज़ किया जाएगा। जिसको आप Kooku App पर देख सकते हैं।